Monday, March 07, 2022

Holi

Hollywood और Bollywood 


एक कोशिश प्रस्तुत है,,, Hollywood और Bollywood के बीच समानता या कहे असमानता का चित्रण करने की 

 


जब Hollywood दे रहा था,  MATRIX  जैसी  Movie फाडू। 

बॉलीवुड चिपका रहा था हमको खजूर जैसा एलियन, जादू ।।


जब Hollywood के एलियन पृथिवी पर अरबों खरबों प्रकाश वर्षों का सफर कर आते थे 

सुनियोजित कार्यक्रम के  साथ,  भ्रमांड पर कब्ज़ा करने की नीयत फरमाते थे

तबाही का तांडव पूरे भूभाग पर मचाते, कही भूकंप, तो कही सुनामी का प्रकोप ढहाते थे ।  

व्यवस्थित रूप से earth की विजय और एलियंस के प्रयास ख़तम होते थे ।। 

 

परन्तु।।।।  कोई मिल गया का  एलिएन ---- 

पहनके  पीला सा रेन कोट,  खेतों में बच्चो के साथ मटकाके कमर , 

पेड़ो के पीछे लगाकर लम्बे-लम्बे आलाप {JAAADOOOO}, बास्केट बॉल मैच में उछालता बच्चो को स्ट्रेटोस्फियर के पार  ।।

I mean ,,,,येह कैसा जादू है भाई, ये  बात हमको समझ न आयी 

 हमारी बुद्धि चक्कर खाई, लक्ष्य हींन उड़न तश्तरी भला छोटे गाँव में क्यों भटकाई।। 


जादू,,,  एलियन ग्रुप से बिछड़ा, सिर्फ  इस्सलिये ताकि वह ह्रितिक का चश्मा  उतार  सके ।  

जादू को पृथ्वी पर हिमाचल का छोटासा  गाँव मिला,,,,,ताकि वह  बच्चों को  हवा में उड़ा सके । 

  

Sci - Fi मूवी में काहे लोग नाचे है उड़ाके खुद  का पल्लू।

समझ  के हमको लल्लु राकेश रोशन ने सीधा किया खुद का उल्लू। 



और भी तरह - तरह की मूवीज आती है बॉलीवुड मैं। 


बहुत सारी FUNNY मूवीज भी आती है, गानो के साथ  बॉलीवुड में 

हास्य इतना होता है की डायरेक्टर भूल जाते है करना मेहनत गानो में 

एक MOVIE आयी थी, हेरा फेरी था  जिसका नाम

परेश अक्षय और सुनील ने जिसमें किया था अच्छा काम


ये मूवी इतनी फनी थी की,, गानो में गीतकार (Lyricist ) नदारत था 

समीर नाम मात्र के लिए,, और अनु सदाबहार था 

यहाँ गानो के बोल ही नहीं है,,, बस धुनें  है 

एक्टिव माइंड कम और लाजिनेस्स  भरपूर है।। 


जैसे की ,,,,,,,,,,,,,,,


१- छन,,,,,, छन छना-न -न।।।।।।। 

छन,,,,,, छन छना-न -नुमं।।।।   

 

२-  हंबा लीले हंबा लीले हंबा लीलो 

चुकुमा तुकुमा, तुकुमा चुकुमा, चुकुमा चिले



३- मैं लड़का प-प- पों,,, प-प- पों

 तू  लड़की प-प- पों,,, प-प- पों 

प-प- पों पों पों 


४- देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के 

किती किती कितना किती किती कितना

दिकतना दिकतना टिकना टिकना   

  

Thursday, September 11, 2008

!!.....तेरे और करीब ....!!


फिर दिल ने आज, किया इरादा,

तूझे भूलाना, दिल से हैं वादा ।

नहीं जानता, ये सही हैं या गलत,

खुद को फसांना बस यही हैं चाहत ।



क्यों जिदंगी, तेरे सजदे में बर्बाद हो,

एक बेगैरत के लिये तबाह हो,

जिदंगी के मायने और भी होगें,

सफर में हमदम और भी होगें ।


पर, पता नहीं क्यों.........


तूझे भूल पाऊ ये होगा नहीं,

तू हकीकत है, कोई ख्वाब नहीं।

इन आखों से आसूं निकल आते हैं,

जब साथ बिते दिन याद आते हैं ।



मैं तूझे भूल जाऊ ये मुमकीन नहीं,

जुदा हो, कलेजा जिगर से,मुमकीन नहीं ।

जब ये नाकाम कोशिश होती हैं,

तू मेरे दिल के और ज्यादा करीब होती हैं ।



Permalink



Permalink

Thursday, July 05, 2007

Waqt ,...ki shaakh se,...!!!!!!!!!!!!!





















क्यों,
जब हम रौशनी कि आरजू करते है
तो ,हमें गहरे सयें मिलते है...?

क्यों,
ये जिन्दगी,पत्थर कि दुनिया में
जीने के लिए,शीशे के खवाब देती है...?

परर,....
आज बड़ी जद्दो-जेहाद से,.. एक लम्हा,
वक़्त कि शाख से, तोड़ लाया हूँ,...
इस दुनिया पर राज करने का,.....एक जरिया ,
मैं मलिक से छीन लाया हूँ ,.....!!!!!!!!!!

ए-हवा, तू थम जा,...
ए-सूरज, तू मध्हम जा,..
ए-चमन, तू खिल जा,...
ए-वक़्त, तू मेहमान बन जा,..


जो लम्हा में अतीत से उधर लाया हूँ,
मैं उसके साथ जीं भरके खेलना चाहता हूँ,
मैं उस-से पय्यारी बातें करना चाहता हूँ,.....
उस लम्हे....में ,मैं एक ...अरसा बिताना चाहता हूँ,.!!!!!!!!!!!!!!

Thursday, June 14, 2007

!!!!!!!!.....~~~KASH EAISA HOTA ~~~....!!!!!!!!












Tanhaii ke aalam mein ,...
barish ki bundon mein ,....
tanha dil tumko soche ........
aur ,tum aajao....................

KASH EAISA HOTA ....!!!!!!!!!!!!!




Inn sune raston mein ,...
kaali andhiyari raton mein ,...
dil akela,koi na mere sath ho.....
aur tum aajao .........................

KASH EAISA HOTA ....!!!!!!!!!!!!!!!!





Madmast mausam mein ,...
komal thandi,laharati hawaein ,...
tumhare ghar ki wadiyon se gujare,....
tumhari khushboo churake mere ghar leaye.....

KASH EAISA HOTA ....!!!!!!!!!!!!!




Sawan ke badalon mein,...
koi eaisee bijalee chamke,...
meri tarh tumhara dil ,milne ko tarse,...
tum ghar chod ke ,milne ko aao ,..........

KASH EAISA HOTA ....!!!!!!!!!!!!!

Sunday, December 10, 2006

Know ,The MOMENTS.

क्या आप बता सकते है कि आजकल अंगरेजी का सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द कौन सा है? जी हाँ, 'Hello'.
तो आइए हम अपनी खोज की शुरूआत इसी शब्द से करते हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि यह प्राचीन फ्रांसीसी शब्द Hola से निकला है जिसका मतलब है 'कैसे हो' और यह फ्रांसीसी शब्द 1066 ईसवी के नारमन हमले के समय इंगलिस्तान पहुंचा था.
लेकिन दो तीन सदियों में इस शब्द का रूप काफ़ी बदल गया है.
हाथ मिलाते समय भी सबसे पहले बोलते हैं हेलो
अंगरेजी भाषा के कवि चॉसर के ज़माने तक यानी 1300 के बाद यह शब्द Hallow का रूप ले चुका था.
फिर शेक्सपियर के ज़माने में यानी दो सौ साल बाद यही शब्द Halloo के रूप में ढल गया और शिकारियों और मल्लाहों के हत्थे चढ़ा तो इसके कई रूप सामने आए जैसे: Hallloa, Hallooa, Hollo.
वर्ष 1800 तक इस शब्द का एक विशेष रूप तय हो चुका था और वह था Hullo.
कुछ अरसे बाद जब टेलिफ़ोन का अविष्कार हुआ तो इस शब्द को नयी पहचान मिली. शुरूआत में लोग फोन पर हेलो कहने के बजाए पूछा करते थे Are you there?
क्योंकि तब उन्हें यह विश्वास नहीं था कि उनकी आवाज़ दूसरी ओर पहुंच रही है.
लेकिन अमेरिकी अविष्कारक थॉमसन एडिसन को इतना लंबा शब्द पसंद नहीं था. उन्होंने जब पहली बार फ़ोन किया तो उन्हें य़कीन था कि दूसरी ओर उनकी आवाज़ पहुंच रही है. चुनांचे उन्होंने सिर्फ इतना कहा Hello. तब से आज तक दुनिया भर में टेलिफोन पर बात-चीत की शुरूआत इसी शब्द से होती है.

Thursday, October 12, 2006

SAPNO...... ki , SuRKh SaYaHI Se.........



सपनो की, सुर्ख ...... स्याहि से..!!



जागने वाले कभी सोते नहीं ..

अपनी किसमत पर रोते नहीं ,

चाहे आंधि हो या तूफान ..

चाहे विपदाएं बांध रही हो बांध



हम उठते हैं...

अजगर की फूंकार ~~~~भरते हैं,

आंधियों को अपने वश में करते हैं

रास्तों का मुंह अपनी मंज़िलों पर मोड़ देते हैं .....



फिर ...


लहराकर ~~~~मदमस्त चाल से ,

आन से ,

बान से ,

शान से ,



आपना हाथ बढाकर ..हक से,

पाते हैं ,जों लिखा था हमनें ...

अपनें मुकद्दर में

सपनो की, सुर्ख ...... स्याहि से..!!


Jagane wale kabhi sote nahi ...
Apni kismat pe Rote Nahi,
Chahe Aandi ho ya Toofan...
Chahe Vipdayein, Bandh Rahee ho ...BAANDH.

Hum Utha-te hai......
Aajgar ki phoonkar~~~ bharte hai...
Aandheeyon ko ,aapne.. Wash mein Karte hai.
Raston ka.... MUuh, apani Manzi-lon par.. mod-dete hai.

Phir....


Laharakar... Madmast chal se,
....Aan se,
....Ban se,
.... Shan se...


Aapna hath badha kar,... Hak se
Pate hai ...
Jo likha tha humne,Apne Mukaddarr mein
Sapano...... ki , SURKH SAAYAHI SE.........